दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेहरा तिराहे पर शुक्रवार देर रात करीब एक ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. ट्रक ड्राईवर घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है.
ट्रक और पिकअप की भिड़ंत, एक की मौत - damoh news
दमोह में कलेहरा तिराहे पर ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया है.
ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में एक की मौत
दरअसल पिकअप वाहन में सवार देवेंद्र रैकवार अपने साथी अरविंद रैकवार के साथ सब्जी बेचने जबलपुर मंडी जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डॉयल हंड्रेड पुलिस आरक्षक दिनेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अरविंद का इलाज जबेरा अस्पताल में जारी है.
Last Updated : Nov 30, 2019, 3:52 PM IST