मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: एक सिलेंडर से 4 मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई ! - दमोह कोरोना से मौत

दमोह जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी से मौत होने का आरोप लगाया है. जिला अस्पताल का ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक ऑक्सीजन सिलेंडर से 4 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है.

one-cylinder-supplies-oxygen-to-four-patients-in-damoh
एक सिलेंडर से 4 मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई !

By

Published : Apr 29, 2021, 8:50 PM IST

दमोह। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई है. दमोह के जिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, यह वीडियो दमोह जिला अस्पताल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर से 4 मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.

एक सिलेंडर से 4 मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई !

ऑक्सीजन की कमी से मौत होने का आरोप

दमोह के जिला अस्पताल में हाल ही में हुई एक महिला की मौत के बाद उसके परिवार के लोगों ने ऑक्सीजन की कमी होने का आरोप लगाया है. महिला की बेटी का आरोप है कि बार-बार कहने के बाद भी अस्पताल स्टाफ ने उनकी मां को लगा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं बदला जिसके कारण उसकी मां की मौत हो गई. हालांकि इस मामले में अस्पताल के प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

एक सिलेंडर से 4 मरीजों को ऑक्सीजन

ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो भी दमोह के जिला अस्पताल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक ऑक्सीजन सिलेंडर के किनारे 4 मरीज लेटे हुए हैं. चारों को उस एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही है. वीडियो बनाने वाले ये भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि हम 4 मरीजों को एक ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही है, हमें ऑक्सीजन का सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाए.

खपत से काफी कम है आपूर्ति

आंकड़ों की बात करें तो दमोह जिला अस्पताल में हर दिन करीब 1200 सिलेंडर ऑक्सीजन की खपत हो रही है, लेकिन दमोह में सिर्फ 300 से 400 सिलेंडर की आपूर्ति ही हो पा रही है. बताया जा रहा है कि दमोह अस्पताल में हर घंटे 50 सिलेंडर खत्म होते हैं ऐसे में महज 300 से 400 सिलेंडर आपूर्ति होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details