मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार - देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड आरोपी गिरफ्तार

बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पथरिया से गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 3, 2021, 9:56 PM IST

दमोह।हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पथरिया से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पांच हज़ार रुपए का नाम घोषित था.

हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में शामिल आरोपी फुकलु परिहार निवासी ग्राम हिनौता को पुलिस ने आज उसी के गांव से गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था. उसकी पतासाजी की जा रही थी. आरोपी पर 5 हज़ार रुपए का इनाम घोषित था. आज सूचना मिलने पर उसे हिनोता गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. फुकलु की गिरफ्तारी को पुलिस को बड़ी सफलता मान रही है, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी फरार है.

गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पुलिस ने पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह, उनके देवर कौशलेंद्र उर्फ चंदू सिंह, भतीजे गोलू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के पुत्र इंद्रपाल पटेल सहित 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. जिसमें कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी उसी समय हो गई थी. जबकि गोविंद सिंह कुछ आरोपी फरार चल रहे थे. जिसमें फुकलु भी शामिल था. जिसे आज पुलिस ने पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details