दमोह। बुधवार दोपहर को शहर में बारिश के बाद ओले पड़े. ओले के बाद बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी. एक ओर कड़ाके की ठंड से जहां लोग हलकान रहे, वहीं ओले गिरने के कारण आने वाले दिनों में सर्दी का सितम बढ़ सकता है.
दमोह जिला मुख्यालय में बारिश के साथ गिरे ओले, बढ़ेगा ठंड से सर्दी का सितम - damoh
दमोह में बुधवार को बारिश के साथ ओले गिरने से आने वाले दिनों में भी सर्दी का सितम बढ़ सकता है.
दमोह जिला मुख्यालय पर बारिश के साथ गिरे ओले
दमोह जिला मुख्यालय में बुधवार को दोपहर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं जिले के ग्रामीण अंचलों में भी ओले गिरने की सूचनाएं मिल रही हैं. बेमौसम हुई बारिश से पारा और गिरने की आशंका बढ़ गई है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में आगे भी बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है.