मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजूदरों के लिए मसीहा बने अधिकारी, बांट रहे खाना और मास्क - एसडीओपी सरिता उपाध्याय

लॉकडाउन के समय दमोह जिले में बेसहारा और गरीब मजदूरों को खाना और मास्क अधिकारियों द्वारा दिया रहा है, ताकि वह लोग सुरक्षित रहें.

officers have distributed food and masks to the workers
मजूदरों के लिए मसीहा बने अधिकारी

By

Published : Mar 29, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 8:32 PM IST

दमोह। लॉकडाउन में भूख की मार झेल रहे गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए अधिकारी खाने के पैकट और मास्क बांट रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

मजूदरों के लिए मसीहा बने अधिकारी

कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का आदेश दिया है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. लॉकडाउन जैसे बड़े फैसले से रोज काम करने वालें मजदूरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहीं वजह है कि हटा के अधिकारी गरीबों का सहारा बन रहे हैं. एसडीएम राकेश मरकाम और एसडीओपी सरिता उपाध्याय की टीम गरीबों को खाना दे रही हैं. साथ ही उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है, ताकि वह लोग सुरक्षित रहे.

नगर और आसपास के चिन्हित स्थानों पर खाने का सामान के साथ मास्क भी लॉकडाउन में फंसे लोगों को दिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान जहां एसडीओपी सरिता उपाध्याय और एसडीएम राकेश मरकाम एक तरफ सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं और लॉकडाउन का उललंघन करने वालों पर सख्ती बरत रहे है ,तो वहीं दूसरी तरफ वह अपने-अपने क्षेत्रों में गरीबों तक राहत पहुंचाते नजर आ रहे हैं. अधिकारियों के साथ लोगों की मदद कर रही हसनी हुसेनी सोसायटी सामाजिक संगठन भी लोगों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही हैं.

Last Updated : Mar 29, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details