दमोह। शहर के कंकाली माता मंदिर में अष्टमी के पर्व के मौके पर शाम के वक्त महाआरती का आयोजन किया गया. पुजारियों के साथ चंद लोगों ने पहुंचकर कर महाआरती में हिस्सा लिया. कुछ ही मिनटों की आरती के बीच इस कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया. बता दें कि अष्टमी के मौके पर कई मंदिरों में महाआरती का आयोजन होता है. कंकाली माता मंदिर में भी इसी तरह का आयोजन किया जाता है. लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया. तो वहीं परंपरा का निर्वहन करने के लिए कुछ भक्तों की मौजूदगी में आयोजन किया गया.
कोरोना वायरस के चलते अष्टमी के मौके पर भी मंदिरों में नहीं पहुंचे श्रध्दालु - कोरोना वायरस
नवरात्रि के मौके पर दमोह जिले में कई मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से परंपराओं में जहां बदलाव हुआ है, तो वहीं लोगों की कमी के बीच आयोजन भी हुए हैं. कुछ मंदिर बंद हो गए, लेकिन कहीं पर परंपरा का निर्वहन करने के लिए अष्टमी पर महाआरती का आयोजन किया गया.
अष्टमी के मौके पर भी मंदिरों नहीं रही भीड़
कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार की नवरात्र में श्रद्धालु मंदिर में नहीं जा पाए. तो वहीं मंदिरों में केवल पुजारियों ने पहुंचकर परंपरा का निर्वहन किया.