दमोह।27 फीसदी आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने दमोह बंद का आह्वान किया. इस बंद को जिले के तमाम दलित और मुस्लिम संगठनों का भी समर्थन मिला. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर OBC महासभा ने बुलाया बंद - ओबीसी आरक्षण की मांग
27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर OBC महासभा ने दमोह बंद का आह्वान किया, इस बंद को दलित और मुस्लिम संगठनों का भी समर्थन मिला.
ओबीसी महासभा ने बुलाया बंद
ओबीसी महासभा ने ज्ञापन में आरक्षण को बढ़ाने की मांग की है. महासभा ने कहा है कि, अगर आने वाले दिनों में मांग पूरी नहीं की जाती, तो आंदोलन और तेज होगा. ओबीसी महासभा के इस बंद का कोई खास असर जिले में देखने को नहीं मिला.
Last Updated : Feb 13, 2020, 4:45 PM IST