दमोह। कोरोना संक्रमण का असर अब धार्मिक उत्सवों पर दिखाई देने लगा है. प्रशासन द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई पाबंदियां लगाई हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में दमोह नगर का मां बड़ी देवी मंदिर भी इन दिनों पूरी तरह सूना है. दमोह में सोमवार रात से शुरू हुए कोरोना कर्फ्यू के बाद बड़ी देवी मंदिर में लोगों की भीड़ नजर नहीं आई है. मंदिर में केवल पुजारी को ही पूजा करने की अनुमति दी गई है, साथ ही मंदिर के दोनों तरफ के गेट बंद कर दिए गए हैं. जिसके कारण लोगों को अष्टमी की पूजा मंदिर के बाहर ही करना पड़ी है.
- मंदिर के बाहर से भोग
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने मंदिर के बाहर ही बैरिकेड लगाकर लोगों के लिए पूजा करने की व्यवस्था बनाई है. लिहाजा मंगलवार को माता के दर्शन करने आए भक्तों ने मंदिर को बाहर से ही माता रानी को भोज चढ़ाया और पूजा अर्चना की.