दमोह। चुनाव की घोषणा के बाद दमोह संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों के बीच अभी घमासान के हालात नहीं है क्योंकि दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए केवल बीजेपी ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. बाकी पार्टियों के प्रत्याशी अभी भी घोषित नहीं किए गए हैं. लेकिन, बीजेपी द्वारा घोषित प्रत्याशी के खिलाफ लगातार ही मामले सामने आने से चुनावी अखाड़े की बानगी देखने मिल रही है. ताजा मामला सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रही एक अखबार की कटिंग का है, जिस कटिंग में सांसद पटेल द्वारा दिए गए कथित बयान पर खूब बयान बाजी हो रही है.
सांसद प्रहलाद पटेल के कथित बयान की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग - Madhya Pradesh
दमोह संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद प्रहलाद पटेल के इस कथित बयान की अखबार की कटिंग शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस कटिंग में प्रकाशित खबर में स्थानीय सांसद के कथित बयान को कोट करके लिखा है कि 'बीजेपी ब्राह्मणों और बनियों की पार्टी नहीं है'.
![सांसद प्रहलाद पटेल के कथित बयान की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2855186-thumbnail-3x2-damoh.jpg)
दरअसल, दमोह संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद प्रहलाद पटेल के इस कथित बयान की अखबार की कटिंग शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस कटिंग में प्रकाशित खबर में स्थानीय सांसद के कथित बयान को कोट करके लिखा है कि 'बीजेपी ब्राह्मणों और बनियों की पार्टी नहीं है'. यह कटिंग आने के बाद सोशल मीडिया पर जहां कुछ भाजपाई ही इस कटिंग को शेयर कर रहे है. वहीं कांग्रेस के नेता भी इसको शेयर कर कमेंट कर रहे हैं.
मामले की जानकारी सांसद प्रहलाद पटेल को लगने के बाद बीजेपी की आईटी सेल के माध्यम से एक आवेदन एसपी को सौंपा गया है. इसमें यह कटिंग सेंड करने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई है और इसे वायरल करने से रोके जाने की अपील भी की गई. वहीं सांसद पटेल का कहना है कि यह भ्रामक बयान साल 2014 के चुनाव के पूर्व बड़ा मलहरा से प्रकाशित किया गया था. उस समय भी उन्होंने इस बयान पर आपत्ति जताई थी. वहीं एक बार फिर 5 साल बाद उसी अखबार की कटिंग को वायरल कर भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसके खिलाफ उन्होंने मामला दर्ज करने की मांग की है.