दमोह।नोहटा गांव में सोमवार की रात 19 वर्षीय नवविवाहिता ने ससुराल में फांसी लगा ली. परिजनों ने महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की शादी एक साल पहले नोहटा निवासी पर्वत सिंह से हुई थी.
फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता,आत्महत्या का कारण अज्ञात - FANSI
दमोह में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
![फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता,आत्महत्या का कारण अज्ञात Resentment among relatives of newly married.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10864761-945-10864761-1614853318998.jpg)
नवविवाहिता के परिजनों में आक्रोश.
नवविवाहिता के परिजनों में आक्रोश
घटना के बाद युवती के परिजन भी काफी आक्रोशित है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर नोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर ममाले की जांच कर रही है.