मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: 10 लाख की लागत से बना नवनिर्मित सामुदायिक भवन धराशायी

दमोह के पथरिया में सरपंच सचिव की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. इसका नतीजा यह हुआ कि 10 लाख की लागत से बनने वाला समुदायिक भवन निर्माण से पहले ही धाराशायी हो गया.

Newly constructed community building collapsed costing 10 lakh
10 लाख की लागत बना नवनिर्मित सामुदायिक भवन धराशायी

By

Published : Aug 19, 2020, 4:06 PM IST

दमोह। पथरिया जनपद के ग्राम पंचायत मेहलवारा के पीपरखिरिया में साल 2017 में 10 लाख की राशि से सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया था. जिसका निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि बीती रात यह भवन धाराशायी हो गया. मामले को लेकर जनपद सीईओ आशीष अग्रवाल का कहना है कि सब-इंजीनियर को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी.

पढें- सरपंच-सचिव की मनमानी से ग्रामीणों से दूर होती सरकारी योजनाएं


पीपरखिरिया गांव में स्कूल के पास बन रहे इस सामुदायिक भवन में सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया जा रहा था. जिसमें घुली हुई ईंटें, काली रेत, सफेद गट्टी और निम्न स्तर का सीमेंट लगाया जा रहा था.

जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने जनपद सीईओ आशीष अग्रवाल और जिला पंचायत के सीईओ गिरीश मिश्रा को शिकायत भी की थी. मामला मीडिया में भी आया था. इसके बावजदू अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजन यह भवन निर्माण से पहले ही धाराशायी हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details