दमोह। समय से पूर्व तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अब जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है, लंबे समय बाद दमोह जिले में मंगलवार को एक साथ 15 एक्टिव केस आने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन दोनों ने ही तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इन्हीं तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अमले से बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
सबसे पहले कलेक्टर चैतन्य 1500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने प्लांट के चालू होने में हो रही देरी के संबंध में बात की और प्लांट लगाने वाली कंपनी बीपीसीएल के अधिकारियों से चर्चा की, इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 के आई सी यू वार्ड के बगल में ही बन रहे 20 बैड की क्षमता वाले 2 आईसी यू वार्ड का भी निरीक्षण किया,
कलेक्टर ने संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर दोनों वार्ड हर हाल में चालू किए जाएं, ऑक्सीजन सेंटर लाइन का काम देख रहे इंजीनियर बघेल ने बताया कि जैसे ही वार्ड का काम पूरा होगा, सभी जगह ऑक्सीजन की लाइन बिछा दी जाएगी और इसका काम चल रहा है.
अभी क्या हैं हालात ?
दमोह जिले में करीब 2 महीने बाद पिछले 3 दिन से पॉजिटिव केस आना शुरू हुए हैं, बता दें कि 3 दिन पूर्व तेंदूखेड़ा में दो एक्टिव केस आए थे, उसके बाद सोमवार को 3 केस सामने आए तथा मंगलवार को एक साथ विभिन्न ग्रामीण अंचलों में 15 एक्टिव केस आने से प्रशासन चौकन्ना हो गया है, अभी दमोह जिले में तीसरी लहर के पूर्व ही 20 एक्टिव केस मिले हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग यह मान रहा है कि तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है.
प्रशासन ने की तैयारी