दमोह। जिले में कोतवाली के साथ सिविल लाइन थाने की स्थापना की जाएगी. सागर जोन के आईजी सतीश सक्सेना ने दमोह दौरे के दौरान इस बात का ऐलान किया है. आईजी सतीश सक्सेना ने कहा कि शीघ्र ही दमोह में एक और थाने की शुरुआत की जाएगी, जिससे अपराधों को नियंत्रित किया जा सकेगा.
क्राइम पर लगाम लगाने के लिए ये है IG का खास प्लान - new civil lines police station
दमोह में अपराधियों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते कोतवाली के साथ सिविल लाइन थाने की स्थापना की जाएगी. सागर जोन के आईजी सतीश सक्सेना ने दमोह के दौरे के दौरान ऐलान किया है.
दमोह दौरे पर पहुंचे सागर जोन के आईजी सतीश चंद्र सक्सेना ने दमोह कोतवाली थाना, देहात थाना एवं सीएसपीपी कार्यालय का निरीक्षण किया. आईजी ने पाया कि तीनों ही स्थानों पर महिलाओं के लिए विशेष डेस्क की आवश्यकता है. इस दौरान आईजी सतीश चंद्र सक्सेना ने कहा कि दमोह मुख्यालय पर एक और थाना स्थापित होगा. जिसका प्रपोजल भेजा जा चुका है. शीघ्रता से उस पर मुहर लगने के बाद यहां पर वह थाना स्थापित किया जाएगा.
आईजी सतीश चंद्र सक्सेना ने दमोह कोतवाली परिसर में पौधारोपण भी किया. बारिश के मौसम में पौधों का रोपण करने तथा पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए हर वर्ग समुदाय एवं शासकीय विभागों के लोग इस कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं. इसी के चलते आईजी सतीश चंद्र सक्सेना ने भी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.