दमोह। जिले के पठानी मुहल्ला में रहने वाले मुस्लिम युवाओं ने अपनी पॉकेट मनी से पैसा बचाकर एक अनोखी मिसाल पेश की है. कड़कड़ाती सर्द रात में सिकुड़ रहे जरूरत मंद लोगों को उन्होंने कम्बल उढ़ाकर, ग्यारहवी शरीफ के इस्लामी माह की अहमियत बताई. युवाओं का कहना है कि छोटे लक्ष्य के साथ ये शुरुआत की गई है जो आगामी दिनों में और बड़ा रूप लेगी.
मुस्लिम युवाओं की अनोखी पहल, सर्द रात में बांटे जरूरतमंदों को कम्बल - ग्यारहवी शरीफ के इस्लामी माह
दमोह में मुस्लिम युवाओं ने अपनी पॉकेट मनी से पैसा बचाकर एक अनोखी मिसाल पेश की है. कड़कड़ाती सर्द रात में सिकुड़ रहे जरूरत मंद लोगों को उन्होंने कम्बल उढ़ाकर, ग्यारहवी शरीफ के इस्लामी माह की अहमियत बताई.
![मुस्लिम युवाओं की अनोखी पहल, सर्द रात में बांटे जरूरतमंदों को कम्बल distributed blankets to the needy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5384382-thumbnail-3x2-img.jpg)
सर्दी के मौसम में हुई बारिश ने जहां अपना कहर बरपाना शुरू किया. तो इन नोजवानों से उन दीन दुखियों की परेशानी देखी नहीं गई, जो सिकुड़े हुए रात काटने सड़क किनारे और स्टेशन पर डले रहते हैं. इन मुस्लिम युवाओं ने अपने पॉकेट मनी से चंदा इखट्टा किया और निकल पड़े अंधेरी रात में ठिठुर रहे लोगों की तलाश में. जहां-जहां इन्हें जरूरतमंद मिले, इन्होंने उन्हें कम्बल उढ़ाकर इंसानियत का फर्ज निभाया.
मुस्लिम युवाओं ने जहां गौस पाक की शान में इस ग्यारहवी शरीफ के महीने में दीनी काम किया. वहीं लोगों को नसीहत भरा पैगाम भी दिया कि अगर चन्द रुपए भी इखट्टा करके ऐसी मुहिम चलाई जाए तो उन तक मदद पहुंच सकती है जो असल में इस मदद के हकदार हैं.