मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़क पर लोग, वारदातों पर रोक लगाने की मांग

मुस्लिम समुदाय के युवकों के साथ हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने दमोह में एक बड़ा जुलूस निकाला. दोषियों पर कार्रवाई की मांग के साथ तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

विरोध में मुस्लिम समाज

By

Published : Jun 28, 2019, 7:26 PM IST

दमोह। मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ लोगों ने शहर के जुलूस निकालकर विरोघध प्रदर्शन किया. लोगों ने तहसीलदार बबीता राठौर को शहर के कोतवाली चौक पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की और ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़क पर मुस्लिम समुदाय के लोग

जिला मुख्यालय के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से शुरू हुआ जुलूस शहर के अनेक प्रमुख मार्गों से होते हुए कोतवाली चौक पहुंचा. लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मौन जुलूस निकालकर बैनर पोस्टर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया. फिर कोतवाली चौक पर तहसीलदार बबीता राठौर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग भी की.

लोगों ने कहा कि देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं ठीक नहीं हैं. यदि इसी तरह से घटनाओं में इजाफा होता रहेगा, तो समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से कार्रवाई करने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details