मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Damoh: प्रेमी के साथ रह रही थी पत्नि, पति ने प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या का मामला पुलिस जांच में जुटी - Damoh ex husband killed wife lover with axe

दमोह के मगरोन थाना क्षेत्र में एक महिला के पहले पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया. महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, यह बात उसके पहले पति को नागवार गुजरी और उसने आधी रात घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

murder with an ax in Damoh
दमोह में कुल्हाड़ी मारकर हत्या

By

Published : Jul 7, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 4:34 PM IST

दमोह। मगरोन थाना क्षेत्र में एक महिला के पहले पति ने उसके साथ रहने वाली प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है. फतेहपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सिददन में एक महिला के पहले पति को उसके प्रेमी के साथ रहना स्वीकार नहीं हुआ और इसी बात को लेकर उसने अपनी पत्नी के प्रेमी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, मगरोन थाना प्रभारी मनोज यादव फतेहपुर चौकी प्रभारी नागेंद्र परिहार के साथ फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए. मृतक मंडी में काम करता था. आरोपी दोनों को इसके पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है.

रेशमा ने बताया कि वह बच्चों को सुला कर रात में करीब 11:30 बजे सो गई. करीब 12:30 बजे कुछ आवाज सुनकर नींद खुली तो वह नीचे आई और देखा कि उसका पहला पति कुल्हाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा है. जब रेशमा ने उसे पकड़ना चाहा, तो वह धक्का देकर भाग निकला.

- रेशमा आदिवासी, प्रेमिका

पहले भी दी थी धमकी:मृतक माधव करीब आठ माह से रेशमा आदिवासी को अपने साथ फतेहपुर लाकर रह रहा था. रेशमा आदिवासी ने बताया कि, पहले पति सरमन आदिवासी निवासी बोरदा ने बीती रात करीब 12.30 बजे घर में घुसकर माधव की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. रेशमा द्वारा देखे जाने पर उसका पति भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार प्राथमिक दृष्टया संभवत पहले पति को यह बात गवारा नहीं थी कि उसकी पत्नी किसी दूसरे पुरुष के साथ रहे, इसीलिए उसने हत्या की होगी. पुलिस दूसरे पहलुओं की भी जांच कर रही है.

Crime News Shivpuri MP : पत्नी से विवाद के बाद पति ने 5 साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, हालत गंभीर

Last Updated : Jul 7, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details