दमोह। चुनाव प्रचार के अंतिम पड़ाव पर कांग्रेस के स्टार प्रचार मुकेश नायक ने दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के प्रताप लोधी के पक्ष में एक सभा की. सभा के दौरान मुकेश नायक ने एयर स्ट्राइक पर कहा कि भारतीय सेना ने जो बम गिराए वह आतंकवादियों के कैंप से चार किलो मीटर दूर गिरे.
कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने पीएम मोदी को हर मोर्च पर बताया फेल, एयर स्ट्राइक को लेकर दिया विवादित बयान - लोकसभा चुनाव 2019
सभा के दौरान मुकेश नायक ने एयर स्ट्राइक पर कहा कि भारतीय सेना ने जो बम गिराए वह आतंकवादियों के कैंप से चार किलो मीटर दूर गिरे.
मुकेश नायक ने दावा किया कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. यही वजह है कि पीएम मोदी किसान और युवा की बात नहीं कर रही है. मुकेश नायक ने लोगों से पूछा कि मोदीजी ने पांच सालों में क्या किया. जो सपने मोदीजी ने दिखाए थे वह सच हुये क्या. लोगों को 15 लाख रूपये मिले क्या. बुलेट ट्रेन चली क्या, जबकि जो ट्रेने चल रही थीं वह बंद हो गई.
राफेल मामले पर मुकेश नायक ने कहा मोदी सरकार के समक्ष प्रश्न करने वाला देशद्रोही है और जवाब नहीं देने वाले बीजेपी के नेता देशभक्त कहलाते हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को पहली बार कमलनाथ के रूप में मजबूत मुख्यमंत्री मिला है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप लोधी के पक्ष में वोट मांगते हुये उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में सरकार बनायी उसी तरह केंद्र में भी बनाना है. सभा के दौरान बीजेपी से कांग्रेस में गये रामकृष्ण कुसमरिया के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.