मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी, संसद में प्रवेश से पहले सांसदों को देनी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानकारी दी है कि संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए सभी सांसदों को अपनी और अपने पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट जमा करानी होगी.

damoh news
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Sep 6, 2020, 2:55 PM IST

दमोह।14 सितंबर से शुरु होने वाले संसद के मानसून सत्र में देशभर के सांसदों को अपनी और अपने परिवार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी. उसके बाद ही उन्हें संसद में प्रवेश मिलेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह में दी है. अपने संसदीय क्षेत्र दमोह में कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री पटेल ने बताया कि संसद के आगामी सत्र के लिए निर्देश जारी हुए हैं. जिसके तहत अब सत्र में शामिल होने के पहले सांसदों को ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी.

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल

इसके साथ ही संसद के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी यही सब करना होगा. देशभर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादात के बाद चिंता के हालात हैं. जिस पर राय देते हुए मंत्री पटेल का मानना है कि दुविधा के कारण लोग अपना कोरोना टेस्ट नहीं करा रहे हैं. जिससे उन्हें मुक्त होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मुताबिक अपने संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय दमोह को सौ फीसदी सेनेटाइज करने की मुहिम भी शुरू होगी और इसके लिए प्रशासनिक मशीनरी की जगह स्वयंसेवक जमीनी कार्य किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details