दमोह। कहते हैं सावधानी हटी, दुर्घटना घटी... जी हां यह लोकोक्ति चरितार्थ हुई है दमोह के बनवार क्षेत्र में, जहां एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में 60 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Damoh Latest News)
ग्रिल पर बैठा था युवक, संतुलन बिगड़ने से मौत: दमोह स्थित बनवार-बांदकपुर मार्ग के बीच व्यारमा नदी के 60 फीट ऊंचे सेतु पर सेल्फी लेना एक युवक के लिए घातक साबित हुआ. दरअसल नए साल के पहले दिन का जश्न मनाने गया युवक सेल्फी लेने नदी के पुल की ग्रिल पर बैठा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा नदी में जा गिरा. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नदी के पानी से निकाला, इसके बाद गंभीर अवस्था में घायल युवक को तत्काल हंड्रेड डायल से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.