दमोह/रायसेन।लड़की देखने जा रहे एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. चार अन्य इस दुर्घटना में घायल हो गए. यह घटना इमलिया चौकी क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि गांव लकलका के यादव परिवार के 5 लोग लड़की देखने के लिए कार से गांव बनवार जा रहे थे. गांव से करीब 2 किलोमीटर जाने के बाद ही कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ड्राइवर सहित यादव परिवार के सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने घायल गया प्रसाद यादव और हल्लू यादव को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. जबकि सभी चारों लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
दमोह सड़क हादसे में दो की मौत:चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने बताया कि "यादव परिवार के 5 लोग एक कार से लड़की देखने के लिए बनवार जा रहे थे. लेकिन गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर कार पेड़ से टकरा गई, जिससे ड्राइवर सहित सभी 6 लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है." वाहन मालिक पप्पू जैन ने बताया कि "उनकी ओमनी कार से यादव परिवार के लोग बनवार जा रहे थे. तभी घर से करीब 2 किलोमीटर दूर ही यह हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं."