दमोह। पाक अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से देश भर में जश्न का माहौल है. इसके बाद से मध्यप्रदेश में उत्सव जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. यहां लोग पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे है.
देश की सेना ने आज लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर विस्फोटक बरसाकर उन्हें नष्ट कर डाला. इसके बाद दमोह के सभी गली-चौराहों पर लोगों ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर एक-दुसरे को शुभकामनाएं दीं. वहीं, राजधानी भोपाल में छात्र शौर्य स्मारक पहुंचे और मोदी सरकार को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
भारत की सेना की कार्रवाई पर देश में जश्न उज्जैन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े और आतिशबाजी भी की. यहां बीजेपी विधायक मोहन यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए जमकर ठुमके भी लगाए. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और वंदे मातरम के जमकर नारे लगाए.
इंदौर में भी जगह-जगह जश्न मना कर सेना की कार्रवाई को सराहा जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने इंदौर के राजवाड़ा में जश्न मनाया. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता और भारतीय सेना के शौर्य की बदौलत भारत ने एक बार फिर साबित किया है कि भारतीय सेना किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है.