मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम स्वराज पदयात्रा का हुआ भव्य समापन, प्रहलाद पटेल ने कहा - 'महात्मा गांधी के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि' - दमोह न्यूज

सांसद प्रहलाद पटेल की ग्राम स्वराज पदयात्रा आज दमोह मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान प्रहलाद पटेल का कहना है कि यात्रा का समापन के साथ ही गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा हुआ है.

ग्राम स्वराज पदयात्रा का हुआ भव्य समापन

By

Published : Aug 19, 2019, 7:35 PM IST

दमोह। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की तीन दिवसीय ग्राम स्वराज पदयात्रा आज दमोह मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक राज गोपालाचारी, महात्मा गांधी के पौत्र कृष्ण कुमार कुलकर्णी सहित अन्य वरिष्ठ चिंतकों मौजूद रहे.

ग्राम स्वराज पदयात्रा का हुआ भव्य समापन


सफलतापूर्वक यात्रा के समापन पर प्रहलाद पटेल का कहना है कि गांधी जी का हर एक चिंतन आत्मसात करने योग्य है. इसी के चलते गांधी जी के बताए रास्तों पर चलने का लक्ष्य लेकर यात्रा का आगाज किया गया था. उनका कहना है कि यात्रा का समापन के साथ ही गांधी जी के विचारों को जन- जन तक पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा हुआ है. आगामी दिनों में अन्य लक्ष्यों के साथ यह यात्राएं एक बार फिर शुरू की जाएगी.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है के अनुसार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर हर सांसद अपनी लोकसभा क्षेत्र की पदयात्रा कर लोगों की समस्याएं जानी और लोगों को स्वराज नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. इसी उद्देश्य से मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने तीन दिवसीय पदयात्रा सागर जिले के अनंतपुरा से शुरू हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details