दमोह।फुटेरा वार्ड पांच में रहने वाले एक व्यक्ति के 16 वर्षीय बेटे द्वारा सुसाइड करने की घटना से पूरा मोहल्ला गमगीन है. बताया जाता है कि मृतक रात में दुकान से घर आया और फ्रेश होकर जब बाहर जाने लगा तो उसके माता-पिता ने रोककर कहा कि अभी आए हो, अब कहां जा रहे हो, पहले खाना खा लो. लेकिन उसने कहा कि मैं अभी आ रहा हूं और इतना कहकर घर से निकल गया. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार वाले बेचैन हो गए. इसी बीच किसी पड़ोसी ने आकर सूचना दी कि उसका बेटे ने सुसाइड कर लिया है.
दुकानदार पर आरोप :जब परिजन और पुलिस वहां पर पहुंची तो किशोर का शव मिला. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि घर परिवार से उसे किसी तरह की परेशानी नहीं थी. वह गरीब परिवार से है. इसलिए मेहनत मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं. बेटा भी घंटाघर के पास एक दुकान पर काम करता था. लेकिन वह परेशान लग रहा था. पता चला है कि उसे एक दुकानदार ब्लैकमेल कर रहा था. दुकानदार का कहना था कि उसके पास कोई ऐसा वीडियो है, जिससे उसका पर्दाफाश हो सकता है. इसी बात को लेकर परेशान था. उन्होंने आरोप लगाया कि उसका बेटा चोरी नहीं कर सकता. उस पर दुकानदार झूठ आरोप लगा रहा है. किस तरह का क्या वीडियो है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.