दमोह।जिले के हटा तहसील क्षेत्र में पालतू सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी के बाद पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड (Veterinary department alert) पर है. बीमारी पर नियंत्रण के लिए इन सूअरों को मारकर दफनाया जा रहा है. हटा में पशु चिकित्सा अधिकारी बीके असाटी के नेतृत्व में टीम द्वारा नवोदय वार्ड, ककराई आदि में सुअरों को मारने की कार्रवाई की जा रही है. सूअरों को इंजेक्शन देकर मारा जा रहा है. बाद में उन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा रहा है.
एक किमी के दायरे में तेज कार्रवाई :दअरसल, हटा में एक सूअर की मौत के बाद अफ़्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि होने के बाद इसके एक किलोमीटर क्षेत्र (Fast action within one km radius) को केंद्र बिंदू मानते हुए इसके दायरे में रहने वाले सूअरों को मारा जा रहा है. उन्हें सावधानी से डिस्पोज किया गया ताकि संक्रमण न फैले. 2 दिन में करीब 2 दर्जन से अधिक सूअरों को मारकर उन्हें दफनाया गया है. पशु चिकित्सा अधिकारी बीके असाटी का कहना है कि सूअरों में संक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा 9 किलोमीटर क्षेत्र को संदिग्ध मानकर विभाग निगरानी कर रहा है.