दमोह।जबलपुर हाईवे पर सोमवार रात 2 बाइक सवारों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. जबेरा थाना अंतर्गत कलेहरा के पास दो बाइक सवार जबेरा की तरफ जा रहे थे. वहीं सामने से आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवार वाहन के टायरों की चपेट में आ गए. घटना के करीब घंटेभर बाद तक दोनों वहीं पर पड़े रहे. उसी रास्ते से निकल रहे पुलिस पायलट ने जब दोनों को वहीं पर पड़ा हुआ देखा तो तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
घटनास्थल पर शराब की सैकड़ों बोतलें :अस्पताल में डॉक्टर ने एक अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की गंभीर हालत देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया. लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार संभवतः या तो शराब की तस्करी करते थे या फिर वह अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते थे. क्योंकि घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में शराब की फूटी बोतलें पड़ी पाई गईं. चारों ओर शराब की महक आ रही थी. हादसे के शिकार दोनों युवक कौन थे, कहां से शराब लेकर आ रहे थे और कहां जा रहे थे, इसकी भी जानकारी नहीं लग सकी है.