मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Damoh Road Accident ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - एक गंभीर

दमोह जिले के हटा के दूरस्थ अंचल में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर एवं बोलेरो में सीधी भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी. इसलिए मोड़ पर उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत झटका लगने से डैश बोर्ड से टकराने के कारण हुई. MP Damoh Road Accident, Tractor Bolero collision, Two people death one injured

MP Damoh Road Accident
ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर

By

Published : Sep 20, 2022, 11:58 AM IST

दमोह।जिले के हटा थाना अंतर्गत रुसल्ली गांव के मोड़ पर एक बोलेरो एवं एक ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत हो जाने के कारण 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो. घटना रात में करीब 2 से 3 के बीच की है. बताया जाता है कि एक बोलेरो गाड़ी सामने की तरफ से आ रही थी. वहीं, ट्रैक्टर भी विपरीत दिशा से आ रहा था. दोनों ही वाहनों की तेज रफ्तार थी.

दोनों की रफ्तार तेज थी :इसी दौरान ग्राम रुसल्ली के मोड़ पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी की बोलेरो में बैठे दो लोग घटनास्थल पर ही मौत के मुंह में समा गए. इसमें ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है. बोलेरो में बैठे लोग सीट बेल्ट नहीं बांधे हुए थे, जिसके कारण वह झटका लगने से सामने डैशबोर्ड और कांच से टकरा गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

Indore Road Accident इंदौर के एक ही परिवार के चार लोगों की राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसे में मौत, सात घायल

मौके पर दोनों की मौत :मृतकों को सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड की सहायता से हटा सिविल अस्पताल लाया गया. परीक्षण के उपरांत डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि बताया जाता है कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. घटना में मृत महेंद्र अहिरवार 38 साल पुत्र धनीराम एवं महेंद्र अहिरवार पुत्र रत्ना अहिरवार 22 साल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. MP Damoh Road Accident, Tractor Bolero collision, Two people death one injured

ABOUT THE AUTHOR

...view details