दमोह।जिले के हटा थाना अंतर्गत रुसल्ली गांव के मोड़ पर एक बोलेरो एवं एक ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत हो जाने के कारण 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो. घटना रात में करीब 2 से 3 के बीच की है. बताया जाता है कि एक बोलेरो गाड़ी सामने की तरफ से आ रही थी. वहीं, ट्रैक्टर भी विपरीत दिशा से आ रहा था. दोनों ही वाहनों की तेज रफ्तार थी.
दोनों की रफ्तार तेज थी :इसी दौरान ग्राम रुसल्ली के मोड़ पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी की बोलेरो में बैठे दो लोग घटनास्थल पर ही मौत के मुंह में समा गए. इसमें ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है. बोलेरो में बैठे लोग सीट बेल्ट नहीं बांधे हुए थे, जिसके कारण वह झटका लगने से सामने डैशबोर्ड और कांच से टकरा गए. जिससे उनकी मौत हो गई.