मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Damoh:अपनी बेटी के घर भागवत कथा सुनने पहुंचे माता-पिता ने किया सुसाइड - पेट दर्द से परेशान होकर जान दे दी

दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में एक खेत में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ, शहडोल में भी एक युवक ने पेट दर्द से परेशान होकर अपनी जान दे दी.

MP Damoh Parents committed suicide
खेत में पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली

By

Published : May 18, 2023, 12:32 PM IST

दमोह।हटा थाना के तहत ग्राम इटवा हीरालाल निवासी एक दंपती ने अपने घर से दूसरे गांव लुहारी में आकर जान दी है. बताया जाता है कि इटवा हीरालाल निवासी हरदयाल सिंह लोधी पुत्र अन्नू सिंह लोधी उम्र 58 एवं भागवती पत्नी हरदयाल उम्र 55 वर्ष अपनी बेटी और दामाद के घर ग्राम लुहारी भागवत कथा सुनने के लिए पहुंचे थे. भागवत कथा समाप्ति के बाद वे दोनों एक खेत में गए और सुसाइड कर लिया. ग्रामीणों ने उनके शव खेत में पड़े देखे.

सुसाइड का कारण जानने की कोशिश :घटना की सूचना तुरंत ही हटा पुलिस को दी गई. हटा टीआई मनीष मिश्रा एवं अन्य कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. टीआई ने बताया कि दंपती ने आत्महत्या क्यों की, इसका कोई कारण सामने नहीं आया है. इसकी जांच की जा रही है. मृतक पति-पत्नी की बेटी और दामाद से भी जानकारी ली जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक दंपती किसी बीमारी से त्रस्त थे. कोई मानसिक समस्या थी, कर्ज के बोझ में दबे थे या कोई अन्य कारण हो सकता है. जिसके कारण ये आत्मघाती कदम उठाया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पेट दर्द से परेशान होकर जान दी :शहडोल जिले में एक युवक पेट दर्द से इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये सुसाइड है या मर्डर, पुलिस लगातार जांच कर रही है. मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत है. जहां बोकरा मार गांव का रहने वाला 19 साल का मनोज सिंह मजदूरी करने बाहर गया था. बताया जाता है कि उसे पेट संबंधी बीमारी थी. उसके पेट में असहनीय दर्द होता रहा. परेशान होकर मनोज वापस अपने घर लौट आया और फिर कई जगह इलाज कराने लगा. कई डॉक्टर बदले. इसके बाद भी उसे आराम नहीं लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details