मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Damoh Murder : अपनी साली से इकतरफा इश्क में पागल हुआ जीजा, महिला के पति की धारदार हथियार से हत्या - पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

दमोह जिले के ईमलाई फैक्ट्री के पास हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामला एकतरफा प्यार से जुड़ा हुआ है. अपनी साली से इकतरफा प्यार में युवक ने उसके पति यानी अपने साड़ू भाई की हत्या कर दी. मृतक शराब पीने का आदी था. शराब पीने के बाद मृतक अपनी पत्नी से मारपीट करता था. इसकी शिकायत महिला अपने जीजा से करती थी. जीजा अपनी साली की पिटाई को बर्दाश्त नहीं कर पाया और साली के पति यानी अपने साड़ू भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (MP Damoh murder) (Murder in onesided love) (One sided with sisterinlaw) (Two accused arrest)

MP Damoh Murder
महिला के पति की धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Oct 20, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:09 PM IST

दमोह।बीते 3 अक्टूबर को एक युवक की हत्या कर शव इमलाई फैक्ट्री के पास खेत में बनी झाड़ियों में फेंक दिया गया था. पुलिस को शव करीब तीन-चार दिन बाद उस समय मिला, जब लोगों ने दुर्गंध आने की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन इस अवधि में शव बुरी तरह से गल चुका था. इसलिए उसकी शिनाख्त में मुश्किलें आ रही थीं. आखिरकार उसकी शिनाख्त कपड़े एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर पलंदी चौराहा निवासी 36 वर्षीय विक्की रैकवार के रूप में की गई.

हत्या के मामले 10 हजार का इनाम रखा था :मामला हत्या से जुड़ा था और किसी तरह के साक्ष्य भी सामने नहीं आ पा रहे थे. इसलिए पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने इस मामले में दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. एफएसएल टीम एवं देहात थाना पुलिस ने प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मामले का खुलासा कर दिया. दरअसल, यह पूरा मामला एकतरफा प्यार से जुड़ा हुआ है. पुलिस अधीक्षक तेनीवार ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात को वाहन चालक पप्पी रैकवार तथा क्लीनर अशोक रैकवार निवासी जिला पन्ना ने रात को साथ में बैठकर शराब पी.

महिला के पति की धारदार हथियार से हत्या

दो लोगों ने शराब पीकर की हत्या :शराब पीने के बाद दोनों लोगों ने मिलकर विक्की की हत्या कर दी. इसके बाद शव को ले जाकर इमलाई के पास झाड़ियों में फेंक दिया. जब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो मामला चौंकाने वाला सामने आया. एसपी ने बताया कि आरोपी पप्पी रैकवार मृतक की पत्नी तथा अपनी साली से एकतरफा प्यार करता था. मृतक शराबी था तथा आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसकी शिकायत मृतक की पत्नी अक्सर अपने जीजा यानी आरोपी से किया करती थी. इससे परेशान होकर आरोपी ने सोचा कि क्यों ना इसे ही रास्ते से हटा दिया जाए.

MP Vidisha : बुजुर्ग को पत्थर से कुचलकर हत्या करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी

धारदार हथियार भी आरोपियों से बरामद :इसके बाद उसने अपने साड़ू भाई की हत्या की साजिश रची तथा अपने क्लीनर के साथ मिलकर 3 अक्टूबर को उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार तथा वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपी भी हिरासत में लिए गए हैं. (MP Damoh murder) (Murder in onesided love) (One sided with sisterinlaw) (Two accused arrest)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details