दमोह। बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम आलमपुर में गुरुवार शाम तेज गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई. उसी दौरान बिजली गिर गई, जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक युवक एवं एक 12 वर्षीय बालक बिजली की चपेट में आ गए. गजेंद्र पुत्र बारेलाल उम्र 12 साल एवं ब्रजमोहन पुत्र कड़ोरी उम्र 21 साल अपने घर के पास ही खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरी और उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. जैसे ही परिजनों ने उन्हें मूर्छित अवस्था में देखा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ लेकर आए यहां डॉक्टर ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
MP Damoh Death Lightning दमोह जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत
दमोह जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. बटियागढ़ थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगो एवं तारादेही क्षेत्र में एक वृद्ध की मौत हुई है. दमोह जिले में इस हफ्ते तीन से चार घटनाएं बिजली गिरने की हो चुकी हैं. इससे लोगों में बारिश के दौरान दहशत फैलने लगी है. MP Damoh Death Lightning, 3 people died lightning, Relatives demand compensation
तीन दिन पहले भी गिरी थी बिजली :मालूम हो कि तीन दिन पहले ही सिंगपुर ग्राम में बिजली गिरने से एक की मौत एवं आठ लोग झुलस गए थे. वहीं तारादेही थाना अंतर्गत ग्राम शिवलाल खमरिया में भी बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 62 वर्षीय टट्टू आदिवासी पराई तिराहे पर जा रहा था, तभी उसके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. Death Due to Lightning सिंगरौली में बिजली गिरने से तीन की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे लोग
प्रशासन से मुआवजे की मांग :मृतक के परिजनों का कहना है कि एकदम से तेज बारिश हुई और बारिश के साथ ही बिजली गिर गई. जब तक हमने उन दोनों को देखा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दमोह जिले में सप्ताह भर में तीन से चार घटनाएं बिजली गिरने की हो चुकी हैं. मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. MP Damoh Death Lightning, 3 people died lightning, Relatives demand compensation