दमोह।दमोह- सागर हाईवे पर सरखड़ी के निकट गुरुवार को स्कूल वैन में विस्फोट हो गया. निताई पब्लिक स्कूल में यह वैन बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगाई गई थी. सीएनजी गैस से संचालित बैन में बड़ा सिलेंडर रखा हुआ था. बच्चों को छोड़ने के बाद जब वैन चालक वैन की सफाई कर रहा था, उसी वक्त अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया और पूरी वैन धू धूकर जलने लगी. गनीमत यह रही कि घटना के समय में कोई भी उसमें सवार नहीं था.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची :घटना की जानकारी मिलते ही सागर नाका पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा एवं स्टाफ मौके पर पहुंच गया. वैन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और क्या उसका नंबर है. इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एकदम तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया. कोई कुछ समझ पाता इसके पहले वैन से आग की लपटें उठने लगी.