जबलपुर।राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के दौरे के बाद धर्मांतरण को लेकर कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. छात्रावास में मौजूद बच्चों को ईसाई धर्म की शिक्षा याने धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था. जिसके खुलासे के बाद आधारशिला संस्था के अजय लाल समेत 9 पदाधिकारियों पर तो एफआईआर दर्ज हो गई लेकिन अब निः शक्त जन आयुक्त न्यायालय द्वारा एक पत्र पूरे मामले को लेकर कलेक्टर समेत एसपी दमोह को जारी किया है. पत्र में तहा गया है कि पूरे मामले की गंभीरता से न्यायिक जांच कर 7 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन पेश करें.
आवश्यक कदम उठाने के निर्देश :गौरतलब है कि दिव्यांग बच्चों को ना केवल संस्थान में बंद रखा जा रहा था, बल्कि उन्हें ईसाई धर्म की शिक्षा भी दी जा रही थी. इस पूरे मामले ने एक बार फिर ईसाई मिशनरी के कार्यकलापों पर सवाल खड़ा किया है. निःशक्तजन आयुक्त ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और वह हर हाल में वहां मौजूद बच्चों के सुरक्षा और उनके संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाने की बात भी कह रहे हैं.