दमोह।मध्य प्रदेश के दमोह में नाबालिग लड़की से गैंग रेप के आरोपियों में से एक आरोपी के 'अवैध' अतिक्रमण पर पुलिस ने बुलडोज़र चलाया. इससे पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान कौशल किशोर चौबे के रूप में की. पुलिस का कहना है कि उसने रेप के आरोपी कौशल चौबे के एक अवैध ढांचे को तोड़ दिया, जिसने कथित तौर पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. बता दें कि इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मकान जमीदोज करने की कार्रवाई का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर्स की टीम ने कहा कि गैंगरेप के मामले में इस तरह की कार्रवाई नजीर बनेगी. इस पूरे एक्शन को लेकर मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने ट्वीट किया और वीडियो शयर किया. इसमें एक्शन में शामिल महिलाओं का जिक्र है.
सरकारी भूमि पर बना मकान, खेती भी :गौरतलब है कि दमोह जिले के रनेह में गैंगरेप का मामला सामने आया था. आरोप है कि इस मामले में एक आरोपी कौशल किशोर चौबे ने सरकारी जमीन पर मकान बना लिया था. गुरुवार को प्रशासन की टीम ने मकान व प्लॉट बर जेसीबी चलवा दी. बताया जाता है कि हिनमतपटी रोड पर सरकारी भूमि 7500 वर्ग फीट में मकान के साथ खेती हो रही थी. इसकी कीमत 75 लाख रुपये बताई गई है. कार्रवाई के दौरान हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह, तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार विजय चौधरी के नेतृत्व में की गई. चूंकि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस था. इसलिए इसके अगले दिन महिला अधिकारी-कर्मचारियों ने बुलडोजर कार्रवाई का जिम्मा संभाला.