मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Damoh: गैंग रेप के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, कमान संभाली महिला पुलिस ने - तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार

दमोह में महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के दस्ते ने गैंग रेप के एक आरोपी के मकान को जमीदोंज कराया. खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अगले दिन इस कार्रवाई की पूरी कमान महिला पुलिस के हाथ में रही.

Bulldozer ran house of gang rape accused
गैंग रेप के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

By

Published : Mar 10, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 1:46 PM IST

दमोह।मध्य प्रदेश के दमोह में नाबालिग लड़की से गैंग रेप के आरोपियों में से एक आरोपी के 'अवैध' अतिक्रमण पर पुलिस ने बुलडोज़र चलाया. इससे पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान कौशल किशोर चौबे के रूप में की. पुलिस का कहना है कि उसने रेप के आरोपी कौशल चौबे के एक अवैध ढांचे को तोड़ दिया, जिसने कथित तौर पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. बता दें कि इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मकान जमीदोज करने की कार्रवाई का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर्स की टीम ने कहा कि गैंगरेप के मामले में इस तरह की कार्रवाई नजीर बनेगी. इस पूरे एक्शन को लेकर मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने ट्वीट किया और वीडियो शयर किया. इसमें एक्शन में शामिल महिलाओं का जिक्र है.

सरकारी भूमि पर बना मकान, खेती भी :गौरतलब है कि दमोह जिले के रनेह में गैंगरेप का मामला सामने आया था. आरोप है कि इस मामले में एक आरोपी कौशल किशोर चौबे ने सरकारी जमीन पर मकान बना लिया था. गुरुवार को प्रशासन की टीम ने मकान व प्लॉट बर जेसीबी चलवा दी. बताया जाता है कि हिनमतपटी रोड पर सरकारी भूमि 7500 वर्ग फीट में मकान के साथ खेती हो रही थी. इसकी कीमत 75 लाख रुपये बताई गई है. कार्रवाई के दौरान हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह, तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार विजय चौधरी के नेतृत्व में की गई. चूंकि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस था. इसलिए इसके अगले दिन महिला अधिकारी-कर्मचारियों ने बुलडोजर कार्रवाई का जिम्मा संभाला.

ये खबरें भी पढ़ें..

तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार :उल्लेखनीय है कि दमोह में गैंग रेप का मामला हुआ था. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. रनेह पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को जेल भेज दिया था. एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी. गुरुवार को इस फरार आरोपी कौशल किशोर चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद समाज में एक संदेश देने के मकसद से आरोपी के कब्जों पर बुलडोजर चला. खास बात यह रही ही इस कार्रवाई की कमान महिला पुलिस अधिकरियों ने संभाली. दमोह पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक नित्या त्रिपाठी, रनेह थाना प्रभारी प्रसीता कुर्मी, उप निरीक्षक वन्दना गौर और उप निरीक्षक महमूदा बानो सहित महिला आरक्षकों के साथ ही रनेह, मड़ियादो गैसाबाद, हटा, थाना पुलिस बल और राजस्व अमला मौजूद रहा.

Last Updated : Mar 11, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details