दमोह।मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर खुलेआम नकल भी कराई जा रही है. दमोह में भी प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद नकल पर लगाम नहीं लग पा रही है. अधिकारी और उड़नदस्ते लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके बाद भी लोग नकल करने और कराने के नायाब तरीके निकाल रहे हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख प्रशासन भी हैरान है.
सुरंग बना कर रहे नकल: तेंदूखेड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि नकल कराने वालों ने बाउंड्री वॉल के नीचे एक सुरंग बना ली है. इसके जरिए नकल के पर्चे शाला के अंदर तक पहुंच रहे हैं. शासकीय कन्या विद्यालय भी नकल में पीछे नहीं है, यहां खिड़कियों के जरिए परीक्षार्थियों को नकल की पर्ची पहुंचाई जा रही हैं. इन सभी कारनामों की खबर अधिकारियों तक पहुंच चुकी है, लेकिन वे कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. यहां के केंद्र अध्यक्ष भी नकल की घटनाओं से साफ तौर पर मुकर रहे हैं.