दमोह में विधायक को छात्राओं ने घेरा, स्कूल तक पक्की सड़क मांगी दमोह।भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान आज निमरमुंडा शासकीय स्कूल की छात्राओं ने विधायक को घेर लिया और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान विधायक असहज नजर आए. हटा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले निमरमुंडा शासकीय स्कूल की छात्राओं ने आज विधायक पीएल तंतुवाय को घेर लिया था. दरअसल विधायक तंतुवाय भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान निमरमुंडा के सरकारी स्कूल पहुंचे थे.
संत रविदास जयंती पर समरसता भोज, केंद्रीय मंत्री ने उठाईं जूठीं पत्तलें
दो शिक्षकों का हो गया है तबादलाः पिछले दिनों शासकीय हाई स्कूल निमरमुंडा के 2 शिक्षकों सत्येंद्र सिंह एवं धीरेंद्र तंतुवाय का स्थानांतरण सीएम राइज स्कूल हो गया था. जिसके बाद छात्राओं ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया था. इसके बाद एक वीडियो जारी कर कहा था कि हमें हमारे शिक्षक वापस दिला दो. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड किया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी क्रम में जब आज विधायक पीएल तंतुवाय विकास यात्रा के दौरान निमरमुंडा पहुंचे तो वहां पर हाई स्कूल की छात्राओं ने उनकी घेराबंदी कर दी.
MP Vikas Yatra: भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन का नकुल नाथ पर तंज, कहा-झूठ बोले कौवा काटे...
विधायक ने किया पक्की सड़क का वादाः छात्राओं ने उनसे मांग कि स्कूल आने जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. आधा किलोमीटर की सड़क गड्ढे युक्त है. जिससे बारिश के दौरान उनके कपड़ों में कीचड़ लग जाता है और वह स्कूल नहीं आ पाते हैं. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनके जिन 2 शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है उनकी पोस्टिंग इसी स्कूल में वापस की जाए. उनके यहां से ट्रांसफर हो जाने पर उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसके बाद विधायक ने उन्हें समझाया कि जिन शिक्षकों को स्कूल भेजा गया है, उन्होंने स्वयं ही सीएम राइज स्कूल के लिए परीक्षा दी थी और उसमें चयन होने के बाद वह वहां गए हैं. इसलिए आप लोग अपना मन खराब न करें पढ़ाई पर ध्यान दें. दूसरे शिक्षक यहां पर आ जाएंगे. जहां तक सड़क की बात है सड़क बनवा देंगे.