दमोह।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोर कमेटी की बैठक लेने एवं संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा करने दमोह पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी के मुरलीधर राव स्थानीय बड़ी देवी मंदिर पहुंचे. वहीं अनुशासन और धर्म का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा के नेताओं के संस्कार भी उजागर हो गए. दरअसल, प्रदेश प्रभारी श्री राव हटा से होते हुए जब दमोह पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले बड़ी देवी मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए तथा संतजनों का आशीर्वाद लेकर उनका सम्मान किया. इसी दौरान जब वह दर्शनों के बाद मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे तब उन्होंने तो जूते उतार दिए लेकिन संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जूते पहने रहे. अब इस मामले में वह कुछ भी कहने से बच रहे हैं. राव के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी सहित कई पदाधिकारी एवं संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सरियों से भरा लोडिंग ऑटो वाहन पलटा :शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के राई रोड पर सारिया से भरा एक ऑटो लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. कोलारस से राई तरफ एका ऑटो चालक सरिया लेकर जा रहा था, तभी धाकड़ क्लीनिक के पास खाई नुमा गड्ढा होने के चलते ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया. हादसे को देख तत्काल मौके पर मौजूद राहगीरों ने पलटे हुए ऑटो लोडिंग वाहन को सीधा कर ऑटो के नीचे दबे बछड़े को निकाला. बता दें यह रास्ता लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है और इस रास्ते पर खाईनुमा गड्ढे होने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं.