दमोह।अपने दबंग स्वभाव के लिए चर्चित पथरिया की एकमात्र बसपा से महिला विधायक रामबाई सुर्खियों में रहने के अंदाज खूब जानती हैं. इस बार उन्होंने चकेरी मेला के समापन अवसर पर उद्बोधन के बहाने अपने विरोधियों को खुली चुनौती दे डाली. यह तक कह दिया कि भले ही उनके परिजन जेल में हैं, लेकिन उन्हें कोई हराने वाला नहीं है. विधायक रामबाई ने कहा कि पथरिया विधानसभा क्षेत्र में आप 2 साल के बच्चे से भी पूछ लो तो वह कह देता है कि देखो वह रामबाई जा रही है.
रामबाई की सरकार को चुनौती:अपने बुंदेली अंदाज में रामबाई ने कहा कि जिस नेता को बच्चा-बच्चा जानता हो उसे हराना नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा नेता लग जाए, लेकिन वह फिर भी चुनाव जीतेंगी. पथरिया विधानसभा की जनता उन्हें फिर से आशीर्वाद देगी. आप जानते हैं परमात्मा जिससे जितना छीनता है, उससे अधिक देता भी है. रामबाई यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने खुलेआम सरकार को भी चेतावनी दे डाली. रामबाई ने कहा कि आज शासन, प्रशासन और नेताओ ने उन्हें अकेला कर दिया, लेकिन रामबाई फिर चुनाव जीतेगी और इस बेईमान नेताओं और सरकार की छाती पर मूंग दलेगी.
MLA Rambai Dance: श्याम गए हैं विदेश... देखिए दबंग विधायक रामबाई का जबरदस्त डांस