मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: दबंग विधायक रामबाई की सरकार को खुली चुनौती, इस बार फिर जीतेंगी चुनाव

दमोह के चकेरी मेला के समापन अवसर पर विधायक रामबाई ने उद्बोधन के बहाने नेताओं को खुली चुनौती दे डाली. उन्होंने एक बार फिर जता दिया कि वह किसी के सामने झुकने वाली नहीं हैं.

patharia bsp mla rambai
बसपा विधायक रामबाई

By

Published : Jan 26, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 7:50 PM IST

रामबाई की सरकार को खुली चुनौती

दमोह।अपने दबंग स्वभाव के लिए चर्चित पथरिया की एकमात्र बसपा से महिला विधायक रामबाई सुर्खियों में रहने के अंदाज खूब जानती हैं. इस बार उन्होंने चकेरी मेला के समापन अवसर पर उद्बोधन के बहाने अपने विरोधियों को खुली चुनौती दे डाली. यह तक कह दिया कि भले ही उनके परिजन जेल में हैं, लेकिन उन्हें कोई हराने वाला नहीं है. विधायक रामबाई ने कहा कि पथरिया विधानसभा क्षेत्र में आप 2 साल के बच्चे से भी पूछ लो तो वह कह देता है कि देखो वह रामबाई जा रही है.

रामबाई की सरकार को चुनौती:अपने बुंदेली अंदाज में रामबाई ने कहा कि जिस नेता को बच्चा-बच्चा जानता हो उसे हराना नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा नेता लग जाए, लेकिन वह फिर भी चुनाव जीतेंगी. पथरिया विधानसभा की जनता उन्हें फिर से आशीर्वाद देगी. आप जानते हैं परमात्मा जिससे जितना छीनता है, उससे अधिक देता भी है. रामबाई यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने खुलेआम सरकार को भी चेतावनी दे डाली. रामबाई ने कहा कि आज शासन, प्रशासन और नेताओ ने उन्हें अकेला कर दिया, लेकिन रामबाई फिर चुनाव जीतेगी और इस बेईमान नेताओं और सरकार की छाती पर मूंग दलेगी.

MLA Rambai Dance: श्याम गए हैं विदेश... देखिए दबंग विधायक रामबाई का जबरदस्त डांस

किसी की एक लौंग भी मैंने नहीं खाई: बसपा विधायक ने कहा कि नेता कहने लगते हैं कि इस बार रामबाई चुनाव नहीं जीतेगी, क्योंकि कर्मचारी नाराज हैं, तो क्या मैंने कर्मचारियों की जायदाद छुड़ा ली है या उनकी भैंसे छोड़ ली हैं, या गरीबों, किसानों और जनता के काम नहीं करती. रामबाई ने कहा मैं उनके लिए लड़ती हूं और काम कराती हूं. यह संघर्ष कल था आज है और कल भी रहेगा. उन्होंने कहा कोई कर्मचारी उनसे यह नहीं कह सकता कि मैंने उसकी नौकरी पर आंच आने दी हो. उसकी एक लौंग खाई हो या कभी उसकी एक कप चाय भी पियी हो.

Rambai Ghussa Video कर्मचारी और पार्षद पर भड़की रामबाई, अपने सामने डलवाई हितग्राही के खाते में राशि

परमात्मा की कृपा है: विधायक ने आगे कहा कि घर गृहस्थी चलाने के लिए सबको रुपयों पैसों की जरूरत पड़ती है, लेकिन भगवान की इतनी कृपा है कि मुझे कभी किसी की जरूरत नहीं पड़ी. मैंने कभी किसी से पैसे नहीं लिए. यहां पर सचिव सरपंच सब खड़े हैं, कोई कह दे कि मैंने कभी किसी से पैसे लिए हो और मेरी सब काम हो जाते हैं. इस मौके पर रामबाई ने छोटी-छोटी कन्याओं की आरती उतार कर उनका पूजन किया. वहीं राधा कृष्ण स्वरूप बनी बच्चों की भी आरती उतारी.

Last Updated : Jan 26, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details