दमोह।भारतीय जनता पार्टी के महासचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी के मुरलीधर राव कार्यकर्ताओं की बैठक लेने दमोह पहुंचे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को साझा किया. केंद्र एवं प्रदेश सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक विफल प्रतिपक्ष है. उन्होंने भाषण देने के अलावा आज तक कोई काम नहीं किया. न तो प्रतिपक्ष होने के नाते सरकार का सहयोग किया और न ही रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई. (Muralidhar Rao Slams On Congress)
कांग्रेस नेता साइबेरियन पक्षी: मुरलीधर राव ने कहा कि वह केवल जिसे कहते हैं, फेक फैक्ट्री उसे बनाया है. कांग्रेस एक फैक्ट्री है. दूसरा उनके नेता जो आते हैं, वह टूरिस्ट नेता हैं. जैसे साइबेरियन पक्षी मौसमी पक्षियों की तरह आते हैं, वैसे ही कांग्रेस के नेता भी मौसमी पक्षी के नाते चुनाव में आते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि वह बताएं कि राहुल गांधी ने कितने बार मध्यप्रदेश का प्रवास किया और पीएम मोदी जी ने कितने बार प्रवास किया. गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने कितने बार प्रवास किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष ने कितना प्रवास किया, जब यह टोटल देखेंगे तो पाएंगे, कांग्रेस के नेता कहीं भी प्रवास नहीं करते और संकट के समय में भी गायब रहते हैं. कोरोना काल में भी वह कहीं नहीं दिखे. जब चुनाव होते हैं तो यह लोग पहुंच जाते हैं. (Congress Siberian Bird)