दमोह।मीडिया की सुर्खियों में हमेशा बनी रहने वाली पथरिया की महिला बसपा विधायक रामबाई अपने काम कराना भी बखूबी जानती हैं. उन्हें पता है कि किस मंत्री से कैसे काम स्वीकृत कराना है. ताजा मामला पथरिया विधानसभा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर कहा कि ''आप शीघ्र ही क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे कराएं और उन्हें शीघ्र ही मुआवजा राशि दिलाई जाए''. कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी कलेक्टर्स को प्रदेश के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के सर्वे कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. विशेष तौर से पथरिया विधानसभा का सर्वे कराने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कह दिया है. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है, उनका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्हें राहत राशि दी जाएगी''.
पथरिया विधानसभा की 75 सड़कों को स्वीकृति, कृषि मंत्री विधायक रामबाई से बोले-एक गड्ढा बताओ 1000 इनाम पाओ - पथरिया विधानसभा की 75 सड़कों को स्वीकृति
दमोह जिले के पथरिया विधायक रामबाई की मांग पर कृषि मंत्री ने विधानसभा की 75 सड़कों को स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही उन्होंने विधायक से यह भी कहा कि आप एक गड्ढा बताइए और ₹1000 इनाम पाइए.
Also Read:इन खबरों पर भी डालें एक नजर
- Betul News: विधायक की गाड़ी के आगे आए NSUI कार्यकर्ता, मोक्षधाम की सड़क निर्माण की मांग करते हुए रोका रास्ता
- श्योपुर में सड़क निर्माण कार्य का वीडियो बनाने पर भड़का सरपंच,बोला- दिल्ली तक कर दो शिकायत मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा
- सिंधिया के गढ़ में रामबाई की ललकार, बोलीं- काए के सिंधिया, ग्वालियर से उखाड़ फेकेंगे उनकी जड़ें
सड़कों के निर्माण की मांग की: इसके साथ ही विधायक रामबाई ने लंबे समय से पथरिया विधानसभा में उखड़ी पड़ी सड़कों के निर्माण की मांग की. विधायक ने कहा कि पथरिया विधानसभा की करीब 75 सड़कें काफी समय से उखड़ी हुई हैं जिससे लोग परेशान हैं, उन पर बैलगाड़ी भी ठीक से नहीं चल सकती है. इसलिए उन्हें बनाने के लिए आपने जो आदेश जारी किए हैं उसके लिए मैं आपका हृदय से धन्यवाद देती हूं. इस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा करते हुए चुटकी ली और कहा कि ''बहन आप अपनी विधानसभा में एक गड्ढा बताइए और मुझसे ₹1000 का इनाम ले जाइए''. इसके बाद कृषि मंत्री और पथरिया विधायक खिलखिला कर हंस पड़े.