दमोह।मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगी. इसे लेकर दमोह के लोगों को खासी उम्मीदें हैं. लोगों का कहना है कि मोदी सरकार को महंगाई पर बहुत काम करना होगा. साथ ही युवा, बेरोजगारी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो अब आर्थिक मामलों में मोदी सरकार को फेल मान रहे हैं. केंद्र सरकार के बजट से दमोह जिले में मिली जुली प्रतिक्रिया दिखाई दी.
बजट 2020: मोदी के बजट से व्यापारियों को GST और बेरोजगारों को रोजगार की उम्मीद - केंद्र सरकार के बजट
आज सदन में पेश होने वाले मोदी सरकार के आम बजट से दमोह के लोगों को कई उम्मीदें हैं, तो वहीं कुछ लोग मोदी सरकार को इस बजट के मामले में फेल मान रहे हैं.
लोगों का मानना है कि मोदी सरकार इस बजट में आम लोगों के लिए बहुत कुछ ले कर आएंगे. जहां बेरोजगार रोजगार को लेकर बात कर रहे हैं, तो वहीं व्यापारी जीएसटी के मामले में असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. रेल मामलों को लेकर यात्रियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएंगे तो कुछ नई गाड़ी चलाई जाने की उम्मीद भी लोग जता रहे हैं. वहीं अनेक लोग ऐसे भी हैं जो मोदी सरकार से ना उम्मीद होते नजर आ रहे हैं.
उम्मीद और ना उम्मीद के बीच दमोह जिले के लोग मिली जुली प्रतिक्रिया बजट को लेकर दे रहे हैं. कुछ लोग आशान्वित हैं कि इस बजट में आम लोगों के लिए बहुत कुछ मिलेगा. ऐसे में देखना होगा कि मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बजट उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.