दमोह। कोतवाली थाना पुलिस ने ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चोरी के मोबाइल को नया बनाकर बाजार में बेच देता था. गिरोह कंप्यूटर की मदद से आईएमआई नंबर तक बदल देता था. कार्रवाई में पुलिस ने 21 मोबाइल जब्त किए हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
चोरी के मोबाइल को नया बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने चोरी के मोबाइलों को नया बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिली सूचना के बाद साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की गई. आरोपी प्रभात सोनी के पास से 17 मोबाइल बरामद किए गए. वहीं प्रभात सोनी की निशानदेही पर राजकुमार को बेचे गए 4 मोबाइल के बारे में भी जानकारी मिली. उसके के बाद शिवा मोबाइल के संचालक अंकुर असाटी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पता चला कि प्रभात सोनी चोरी के मोबाइल का आईएमआई नंबर बदलता है. वहीं मोबाइल को बेचने में अंकुर असाटी मदद करता है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने करीब एक लाख रुपए से ज्यादा के मोबाइल के साथ कम्प्यूटर और एक डिवाइस को भी बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अंकुर असाटी को रिमांड पर लिया है.