दमोह। जिले के कांग्रेस विधायक ने प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की. जिसके तहत तीर्थ क्षेत्रों का दर्शन करने के लिए अपने विधानसभा के लोगों को भेजा जा रहा है. जिसकी शुरूआत विधायक के माध्यम से की गई.
दमोह में शुरू हुई विधायक तीर्थ दर्शन योजना, भेजा गया पहला जत्था
कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत वंचितों को तीर्थयात्रा पर भेजा जाएगा. इस योजना के तहत यात्रियों का पहला जत्था बरमान घाट नर्मदा मां के दर्शन करने और स्नान करने के लिए भेजा गया.
दरअसल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तर्ज पर कांग्रेस के विधायक ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए विधायक तीर्थ दर्शन यात्रा की शुरुआत की. इस योजना के तहत दमोह विधानसभा के यात्रियों का पहला जत्था बरमान घाट नर्मदा मां का दर्शन करने और स्नान करने के लिए भेजा गया. साथ ही मैहर वाली शारदा मां और रानगिर वाली माता का दर्शन करने के लिए भी आगामी दिनों में यात्रियों को भेजा जाएगा.
विधायक राहुल सिंह लोधी का कहना है कि उनकी मां नर्मदा में आस्था है. यही कारण है कि वो अपनी विधानसभा क्षेत्र के वंचित लोगों को इन तीर्थ क्षेत्रों की यात्रा करना चाहते हैं. जहां ये लोग बमुश्किल जा पाते हैं. कांग्रेस विधायक की ये यात्रा नवाचार के रूप में देखी जा रही है.