मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के बेटे पर विधायक के करीबी की हत्या की साजिश रचने का आरोप - former minister son siddharth malaiya

पथरिया विधायक रामबाई के करीबी सोमेश गुप्ता ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. सिद्धार्थ मलैया पर सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट कर आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ मलैया उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.

Somesh Gupta, President of Sarpanch Association
सोमेश गुप्ता,सरपंच संघ के अध्यक्ष

By

Published : Jul 9, 2020, 2:52 PM IST

दमोह। पथरियाविधायक रामबाई के करीबी सोमेश गुप्ता ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. सिद्धार्थ मलैया पर सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट कर आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ मलैया उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. अगर उनको कभी कुछ होता है तो इसके लिए सिद्धार्थ मलैया जिम्मेदार होंगे. पिछले कुछ दिनों से सोमेश गुप्ता सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अनेक पोस्ट अपनी फेसबुक वॉल पर डाली है. जिसमें लगातार पूर्व वित्त मंत्री के बेटे पर निशाना साधा गया है.

सोमेश गुप्ता,सरपंच संघ के अध्यक्ष

इस आरोप पर सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष खुलकर चर्चा करते हैं, जबकि सिद्धार्थ मलैया इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन सोमेश गुप्ता की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सिद्धार्थ मलैया पर लगाए गए आरोप के पहले भी बीजेपी के नेता उनके परिवार पर अनेक आरोप लगाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details