दमोह।राजनीति में पिछले साल भर से सुर्खियों में रहने वालीं पथरिया से बीएसपी की निलंबित विधायक रामबाई सिंह ने एक और बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह जो सजा देना चाहें दे सकते हैं, यह बयान रामबाई ने तब दिया है जब मंत्री ने रामबाई के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने कि बात कही है.
बैकफुट पर विधायक रामबाई, कहा- 'गोविंद सिंह मेरे पिता समान जो सजा देंगे मुझे मंजूर' - Cooperative Minister
मंत्री गोविंद सिंह ने विधायक रामबाई पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद से दबंग विधायक के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. उन्होंने गोविंद सिंह को अपने पिता समान तक बता दिया.
बीते दिनों प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह के भोपाल आने पर रामबाई ने हंगामा किया था. साथ ही मीडिया के सामने प्रदेश सरकार के मंत्री को खरी खोटी भी सुनाई थीं, दरअसल रामबाई प्रदेशभर के सरकारी दफ्तरों में तैनात संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरों की समय सीमा को बढ़ाना चाहती थीं, जिसको लेकर वो मंत्री गोविंद सिंह से मिलने गईं थीं, लेकिन जब उन्हें मंत्री गोविन्द सिंह से उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बिना सोचे समझे मंत्री पर आरोप लगाना शुरू कर दिया.
मंत्री गोविन्द सिंह ने पलटवार करते हुए सख्त लहजे में कह दिया की वो रामबाई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराएंगे. वहीं रामबाई ने अपने सुर बदलते हुए कहा है कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया है.