मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंग अंदाज में फिर नजर आईं बसपा विधायक रामबाई, कहा- जिला अस्पताल कांग्रेसियों की बपौती नहीं - जिला अस्पताल कांग्रेसियों की बपौती नहीं

दमोह में विधायक रामबाई सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. जहां जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में कांग्रेसी नेताओं के दखल की जानकारी पर वो भड़की गई.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक रामबाई सिंह

By

Published : Oct 19, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 6:34 PM IST

दमोह। जिले की पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर अपने दबंग और तीखे अंदाज में नजर आईं. जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची रामबाई सिंह को जब बताया गया कि जिला अस्पताल में कांग्रेसी नेताओं का दखल बढ़ रहा है, तो उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल कांग्रेस नेताओं की बपौती नहीं है.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक रामबाई सिंह

रामबाई सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. जहां भर्ती मरीजों ने रामबाई से अनेक शिकायतें की. साथ ही रामबाई सिंह ने जिला अस्पताल में मिलने वाले भोजन की रसोईघर का निरीक्षण भी किया. रसोईघर में मिली अनियमितताओं को देखकर रामबाई ने अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं एक अधिकारी ने यह कह दिया कि रसोईघर की व्यवस्थाएं अभी कुछ समय पहले ही बदली गई हैं. अधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति रसोईघर की व्यवस्थाएं देख रहा है उसे कांग्रेस नेताओं के सिफारिश के बाद लगाया गया है.

अधिकारी की बात सुनकर रामबाई भड़क गई. उन्होंने कहा कि यह जिला अस्पताल आम जनता के लिए है. कांग्रेस नेताओं की बपौती नहीं है. रामबाई सिंह ने यह शब्द एक नहीं अनेक बार दोहराया. साथ ही कहा कि सीएम सहित मंत्री ईमानदारी से काम कर रहे हैं. लेकिन जिला स्तर के छोटे नेता व्यवस्थाओं को अव्यवस्थाओं में बदलने का काम कर रहे हैं. रामबाई ने कहा कि सीधे सीएम से बात करके इस मामले पर कार्रवाई कराई जाएगी.

Last Updated : Oct 19, 2019, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details