मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंग विधायक रामबाई सिंह ने कलेक्टर को सौंपा एक लाख का चेक, जरूरतमंदों पर खर्च करने की अपील

दमोह के पथरिया से विधायक रामबाई सिंह ने कलेक्टर को एक लाख का चेक सौंपा और अंबेडकर जयंती पर जरूरतमंदों के लिए खर्च करने की अपील की.

damoh
दमोह

By

Published : Apr 14, 2020, 4:35 PM IST

दमोह।पथरिया विधानसभा से बसपा की दबंग विधायक रामबाई सिंह ने अंबेडकर जयंती पर जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को एक लाख का चेक सौंपकर कर जरूरतमंदों पर खर्च करने अपील की.

रामबाई सिंह ने जहां भारत में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनाएं दी. तो वहीं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की. रामबाई सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

वहीं उन्होंने 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का पालन करने अपील की. इसके पहले भी रामबाई सिंह द्वारा अपनी निधि से राशि दी जा चुकी है. वहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक बार फिर उन्होंने कलेक्टर को राशि प्रदान कर जरूरतमंदों पर इसका प्रयोग करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details