दमोह। बसपा विधायक रामबाई सिंह अपने सख्त लहजे के लिए जानी जाती हैं. उनका ऐसा ही एक और अंदाज देखने को मिला. हटा विधानसभा में काम करने वाले मजदूरों को जब उनकी मजदूरी के पैसे नहीं मिलने पर जब इसकी जानकारी विधायक रामबाई सिंह को लगी तो उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए अपनी जेब से पैसा देकर मजदूरों की आर्थिक मदद की.
बसपा विधायक ने मजदूरों का दिया दिवाली गिफ्ट, बांटे 1.5 लाख रुपए - Madhya Pradesh News
विधायक रामबाई सिंह ने मजदूरों को खुद अपनी जेब से पैसा देकर उनकी आर्थिक मदद की. साथ ही उनको उनके जिलों में भेजने की व्यवस्था की.
मजदूर वन विभाग द्वारा जंगली इलाकों में गड्ढे खोदने का काम करते हैं. कुछ महीनों से यह लोग हटा वन परिक्षेत्र के गड्ढे खोद रहे थे. लेकिन उनका मूल्यांकन नहीं हो पाने एवं शासकीय काम में हीला हवाली के चलते मजदूरों का भुगतान दीपावली के पहले नहीं हो सका.
मजदूरों ने अपनी मजदूरी के लिए हटा पहुंचकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान मजदूरों ने मजदूरी का भुगतान करने का निवेदन किया. जब इस बात की जानकारी विधायक रामबाई सिंह को लगी, तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इनका भुगतान करने की बात कही. लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी मजदूरों को भुगतान नहीं होने पर विधायक रामबाई ने स्वयं अपनी जेब से डेढ़ लाख रुपए की मदद दी. इसके साथ ही विधायक ने मजदूरों को वाहन की व्यवस्था करा कर उनके घर भेज दिया.