मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चकेरी मेला महोत्सव: बुंदेली गीतों पर दबंग विधायक रामबाई सिंह ने किया नृत्य - MLA Rambai Singh

मकर संक्रांति के अवसर पर भरने वाले चकेरी के मेले का रंगारंग समापन शुक्रवार को हो गया है. इस मौके पर मेले में उपस्थित जनसमूह की मांग पर क्षेत्रीय विधायक रामबाई सिंह परिहार ने पति गोविंद सिंह के साथ बुंदेली गीतों पर जमकर नृत्य किया.

MLA Rambai Singh danced
विधायक रामबाई सिंह ने किया डांस

By

Published : Jan 25, 2020, 5:49 AM IST

दमोह। पथरिया विधायक रामबाई सिंह का बुंदेलखंड के पारंपरिक गीतों पर नृत्य का वीडियो सामने आया है. वह खुद के विधानसभा क्षेत्र परथिया के संगम स्थल पर लगने वाले चकेरी के मेले के समापन समारोह में शामिल होने पहुंची थीं. जहां बुंदेलखंड की विभिन्न पंरपराओं से जुड़े गीतों पर रंगारंग नृत्य समारोह आयोजित किया गया था.

बुंदेली गीतों पर जमकर थिरकीं रामबाई

दर्शकों के बीच खड़ीं बसपा विधायक रामबाई सिंह अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाईं और उन्होंने पति के साथ जमकर नृत्य किया. प्रसिद्ध ढिमरयाई गीत 'हम गाड़ी से जे हैं दद्दा पैदल ने जे हैं' पर भी वह थिरकती नजर आयीं.

पति संग लगाए ठुमके

चकेरी मेला महोत्सव के अंतिम दिन भारी भीड़ देखी गई.150 से अधिक गांवों के 30 हजार से अधिक महिला-पुरुष एवं बच्चे मेला का आनंद लेने पहुंचे थे. अंतिम दिन छात्रावास की बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी.

चकेरी मेला महोत्सव के अंतिम दिन लोगों की भीड़

हालांकि यह मेला पिछले कई सालों से यहां पर आयोजित होता आ रहा है लेकिन यह पहली बार है कि जब व्यापक स्तर पर यहां बुंदेलखंड की परंपरा को दर्शाने वाले विभिन्न कार्यक्रम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details