दमोह। बसपा पार्टी से निलंबित दमोह के पथरिया से विधायक राम बाई सिंह ने अपने घर पर मायावती का जन्मदिन मनाया. रामबाई सिंह ने अपने कुछ समर्थकों और स्टाफ के साथ बाकायदा मायावती की तस्वीर के सामने केक रखा, उसे काटा और फिर जन्मदिन का गीत भी गाया. खुद वीडियो जारी कराते हुए रामबाई सिंह ने कहा कि मायावती देश की प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने इस जन्मदिन पर यही दुआ मांगी है.
विधायक रामबाई सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती का केक काटकर मनाया जन्मदिन - damoh news
दमोह के पथरिया से विधायक रामबाई सिंह ने अपने घर पर मायावती का जन्मदिन मनाया. कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन का समर्थन किया था. जिसके बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.
पार्टी से निलंबित हुई रामबाई सिंह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को मनाने की कवायद कर रही हैं. यही कारण है कि पार्टी के कार्यक्रम में तो वे शामिल नहीं हो सकी. लेकिन उन्होंने अपने घर में ही जन्मदिन मनाकर पार्टी की गाइडलाइन का पालन किया है. ऐसे में विधायक रामबाई सिंह अपनी कार्यप्रणाली को मायावती तक भेजने की कोशिश कर रही हैं.
बता दें कि बीते दिनों राम बाई ने नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया था. जिसके बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. वहीं पार्टी के कार्यक्रमों में जाने पर भी रोक लगाई थी. यही कारण है कि राम बाई ने अपने घर पर भी बहन मायावती का जन्मदिन मनाया है.