मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब सब्जियां खरीदने लगीं विधायक रामबाई... - पथरिया विधायक रामबाई

रविवार को पथरिया विधायक रामबाई जन समस्याएं सुनने मगरोन और सगरोन गांव पहुंची. यहां उन्होंने हाट बाजार में सब्जी और बेर खरीदे.

mla rambai
विधायक रामबाई

By

Published : Feb 7, 2021, 11:04 PM IST

दमोह। पथरिया विधायक रामबाई के अधिकारियों को फटकार लगाने के रूप तो बहुत देखे होंगे, लेकिन इस बार उनका एक नया ही अंदाज नजर आया है. इस बार वे आम आदमी की तरह बाजार में सब्जी खरीदती और मोलभाव करती नजर आई हैं, जिस कारण एक बार फिर वे सुर्खियों में हैं. मगरोन और सगरोन गांव में वे जन समस्याएं सुनने पहुंची थी. इस दौरान वे हाट बाजार पहुंची और सब्जील खरीदती नजर आई.

जब सब्जियां खरीदने लगीं विधायक रामबाई

राजनीति के अखाड़े में पैर जमाने के बाद अब परिपक्व हो रहीं रामबाई परिहार सुर्खियों में रहने के लिए किसी अवसर से नहीं चूंकती हैं. कभी अधिकारियों को फटकार लगाने, तो कभी दबंगों से जमीन मुक्त कराने, तो कभी रिश्वतखोरी के रुपए हितग्राही को वापस कराने के लिए रामबाई सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन इस बार उनका अलहदा अंदाज देखने को मिला.

विधायक रामबाई इन दिनों पथरिया विधानसभा की दौरे पर हैं. ऐसे में वे रोजाना किसी न किसी गांव में जन समस्याएं सुनने पहुंच रही हैं. इस कड़ी में जब वे मगरोन और सगरोन ग्राम पहुंची तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपनी समस्याएं भी बता डाली.

सब्जी खरीदती विधायक रामबाई

सब्जी, बेर खरीदे भी और छांटे भी

गांव में हाट बाजार का दिन होने के कारण उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस बीच वे एक दुकान पर अचानक पहुंचीं, जहां बेर और सब्जी खरीदने लगी. इतना ही नहीं उन्होंने दुकानदार से मोलभाव भी किया. आसपास मौजूद लोग उनका आम आदमी की तरह यह व्यवहार देखकर अचंभित हो गए. उन्होंने दुकानदार को बाकायदा पूरे पैसे भी दिए.

मंदिर की जमीन मुक्त कराने दिए निर्देश

इस दौरान उन्होंने सगरोन के मंदिर में दर्शन किए. जब लोगों ने बताया कि मंदिर की करीब 160 एकड़ जमीन पर दबंग व्यक्ति कई सालों से कब्जा किए हुए हैं, तब उन्होंने तुरंत ही कलेक्टर और SDM को फोन लगाकर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन से होने वाली आय का उपयोग धार्मिक कार्यों या मंदिर के रखरखाव तथा जीर्णोद्धार में नहीं किया जाता है. बल्कि निजी खर्च में लिया जाता है. तब वे गुस्सा भी हो गईं. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भी हिदायत दी कि वह इस मामले को उठाए और उनकी जवाबदारी है कि मंदिर का पैसा सही जगह उपयोग कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details