दमोह। मध्यप्रेदश में दबंग विधायक के नाम से चर्चित रामबाई सिंह का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रामबाई सिंह ट्रेजरी ऑफिसर को धमकाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रामबाई सिंह ने ये भी कहा कि यदि आज की डेट में पैसा नहीं मिला तो आज तुम्हारा है कल मेरा होगा. इस दौरान विधायक ने ट्रेजरी अधिकारी की एक भी बात नहीं सुनी, अब ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है.
विधायक रामबाई सिंह में विधायक निधि से अपनी विधानसभा के कई सरपंचों को पैसा जारी किया था लेकिन राशि जारी होने के बाद एक माह बाद तक भी सरपंचों के पास विधायक निधि का पैसा नहीं पहुंचा. बस फिर क्या था, ट्रेजरी ऑफिसर का कैबिन विधायक के गुस्से से गूंज उठा.
विधायक को शिकायत मिली कि ट्रेजरी अधिकारी विवेक घारू विधायक निधि का पैसा सरपंचों के हाथों में पहुंचाने के लिए पैसों की मांग कर रहे हैं, जिसके बाद दबंग विधायक रामबाई सिंह जिला ट्रेजरी अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गई. जहां पर रामबाई सिंह अधिकारी को धमकाते हुए कहा 'यदि पैसा कमाना है तो इस जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर करा लो. नहीं तो मैं तुम्हारा ट्रांसफर करा दूंगी.' रामबाई सिंह ने यह भी कहा कि 'पैसों की मांग तुम्हारे द्वारा की जा रही है. यदि आज की डेट में पैसा नहीं पहुंचा, तो आज का दिन तुम्हारा है कल का दिन मेरा होगा.'
ट्रेजरी अधिकारी ने विधायक से कुछ बोलने की कोशिश की तो विधायक ने उसे चुप कराते हुए इतना कहा कि 'यदि उनके द्वारा जारी की गई विधायक निधि की राशि संबंधित सरपंचों तक नहीं पहुंचती तो अच्छा नहीं होगा.' विधायक की डांट का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले पर ना तो विधायक रामबाई सिंह का कोई बयान सामने आया और ना ही ट्रेजरी ऑफिसर का कोई बयान सामने आया है.
दमोह जिले के पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई सिंह इस प्रकार से शासकीय अधिकारियों को चिल्ला कर धमकाने के मामलों में सुर्खियों में आ चुकी है. साथ ही उनके वीडियो भी हमेशा ही वायरल होते हैं. ये नया वीडियो जिला कोषालय अधिकारी को राशि जारी नहीं होने पर धमकाने का आया है, जिस पर विधायक द्वारा अधिकारी पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप भी लगाया है.